वाराणसी
वरुणा नदी का जलस्तर घटा, कई मोहल्लों में नहीं पहुंची राहत सामग्री

वाराणसी। गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही वरुणा नदी का पानी भी घटने लगा है। तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कई मोहल्लों में अब तक राहत सामग्री और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं।
तातेपुर, सलारपुर, रसूलगढ़, दनियालपुर, पैगंबरपुर और अन्य इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोग अब भी परेशान हैं। कई परिवार सुरक्षा कारणों से अपने घर नहीं छोड़ पाए हैं और राहत शिविरों से वंचित हैं। इनके घरों में कीचड़ और गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि अब तक उन्हें खाद्य सामग्री या आवश्यक सामान नहीं मिला है। प्रशासन सक्रिय राहत शिविरों में तो दवा और भोजन पहुंचा रहा है, लेकिन घरों में शरण लिए लोगों तक कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बुखार, दस्त और त्वचा रोग जैसे मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है और यह हर घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से कम हो रहा है। इसके बावजूद बाढ़ग्रस्त मोहल्लों में हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा।