वाराणसी
वरुणा जोन में कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
वाराणसी । डीसीपी (वरूणा जोन) चंद्रकांत मीणा ने बुधवार को कई उपनिरीक्षकों के कार्य में फेर बदल करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है ।
स्थानांतरण आदेश के तहत अयोध्या प्रसाद मिश्रा, जो चौकी प्रभारी मुर्दहा थाना चोलापुर के पद पर थे, को थाना शिवपुर भेजा गया है। पंकज कुमार राय, जो चौकी प्रभारी चिरईगांव थाना चौबेपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें उ०नि० थाना सारनाथ स्थानांतरित किया गया है। प्रदीप सिंह, जो चौकी प्रभारी जाल्हूपुर थाना चौबेपुर थे, को चौकी प्रभारी मुर्दहा थाना चोलापुर नियुक्त किया गया है। लल्लन यादव को थाना चोलापुर भेजा गया है, जबकि सुमित पाण्डेय को थाना शिवपुर स्थानांतरित किया गया है।
अनिल कुमार की नियुक्ति थाना शिवपुर में की गई है। रोशन कुमार राय को वरुणा जोन में तैनाती दी गई है, जबकि कृष्णदेव, सौरभ मौर्या को भी वरुणा जोन में स्थानांतरित किया गया है। अंजू, जो अब तक थाना सारनाथ में तैनात थीं, उन्हें अब थाना मण्डुवाडीह भेजा गया है।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों को तत्काल उनके नए कार्यस्थल पर रवाना कर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।