Connect with us

राज्य-राजधानी

वंदे भारत एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला लकड़ी का बोटा

Published

on

रायबरेली। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के पास रायबरेली से दरियापुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने से कुछ ही पहले रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का एक बोटा रखा हुआ पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ गई और उनकी सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

सुबह के समय कुछ लोग रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर पटरी पर रखे लकड़ी के बोटे पर पड़ी। उस वक्त गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के आने का समय नजदीक था। संभावित खतरे को समझते हुए स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए ट्रैक से लकड़ी हटाई और इसकी जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दी।

घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, जिसने जानबूझकर रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रख दिया हो। यदि समय रहते इसे नहीं हटाया जाता, तो वंदे भारत (Vande Bharat Express) जैसी हाईस्पीड ट्रेन के लिए यह गंभीर खतरा साबित हो सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था।

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखे जाने की फिलहाल कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। हालांकि, सूचना मिलने के बाद मामले की जांच कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लकड़ी का बोटा ट्रैक पर कैसे और किसके द्वारा रखा गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page