वाराणसी
लोहता में संदिग्ध हाल में युवक का शव मिलने से हड़कंप

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी कालोनी में संदिग्ध हाल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह जगन्नाथ पुरी कालोनी में संदिग्ध हाल में एक युवक का शव देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। किसी ने बताया कि यह युवक धन्नीपुर का मुस्लिम के पुत्र जाकिर है। पुलिस ने सूचना परिवार वालों को दिया। सूचना पाकर परिवार वाले आये और शिनाख्त किया।
मृतक जाकिर 30 वर्ष तीन भाई में दूसरे नम्बर पर था। अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि, मौत कैसे हुई हैं ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
रिपोर्ट – प्रवीण सिंह