वाराणसी
लोहता में श्रीराम की रामबारात व शोभायात्रा धूमधाम से निकला
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता में प्रभु श्रीराम जी का प्रसिद्ध रामबारात बुधवार को सायंकाल महमूदपुर स्थित छेदी साव के मकान में प्रभु श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न व सीता दशरथ जनक सज-धज कर तैयार होकर उस घोड़े पर प्रभु श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सज-धज कर बैठते हैं यह बारात महमूदपुर मीना बाजार लोहता होकर छोटी कोईरान स्व रामनाथ के मकान पर जाकर समाप्त होता है बारात में बैण्ड बाजा डीजे की धून में हजारों भक्तगण नाचते गाते हैं और कुछ भक्तगण हाथ में तलवार लेकर करतब व श्री राम के नारा भी लगाते हैं जगह जगह रामबारात का स्वागत के लिए द्वार व जलपान का व्यवस्था किया गया है प्रभु श्री राम जी बारात में दूर दूर से लोग राम बारात देखने आते हैं। रामबारात में जगह जगह प्रभु श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का स्वागत घरों के उपर से महिलाओं ने पुष्प वर्षा करती है व आरती उतारती है भक्तगण डीजे की धून में खूब नाचते गाते जाते हैं पुलिस प्रशासन की तरफ की तरफ से थाना अध्यक्ष राजीव सिंह अपने हमराहियों के साथ एसीपी रोहनिया विघुत सक्सेना जगह जगह पुलिस और पीएसी के जवान तैनात थे।
