वाराणसी
लोहता पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र कोटवां चौकी पुलिस ने पुराने मामले में वांछित चल रहे एक वारंटी को आज रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सियाराम पुत्र बाईंल है, जिसकी उम्र लगभग 51 वर्ष है और वह सरहरी, थाना लोहता का निवासी है।
सियाराम के खिलाफ वर्ष 2012 में धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे आज दोपहर सरहरी इलाके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। कार्रवाई में कोटवां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव और कांस्टेबल सुशील शुक्ला शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
Continue Reading