वाराणसी
सपा नेता दीपक यादव ने मुसहर बस्ती में बांटी मिठाई, मनाई दीपावली

वाराणसी (लोहता): दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी के लोहता क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर मुसहर बस्ती में एक विशेष आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी दीपक यादव ने क्षेत्रीय लोगों के बीच जाकर दीपदान किया. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को मिठाई वितरण कर पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समाजसेवी व वरिष्ठ वक्ता शेषनाथ यादव का अंग वस्त्र, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
दीपक यादव द्वारा यह आयोजन समाज में समरसता, भाईचारा और खुशहाली के संदेश को लेकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है, और हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचित तबकों तक इस पर्व की खुशी पहुंचे।
इस आयोजन में दीपक यादव के साथ कई प्रमुख समाजसेवी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से शेषनाथ यादव, बबलू यादव, आशीष यादव उर्फ पटाऊं यादव समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने दीप जलाकर पर्यावरण के अनुकूल और सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने का संदेश दिया।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पर्व की खुशियाँ साझा होती हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है कि हर कोई त्योहारों का आनंद ले सके, चाहे वह किसी भी वर्ग या जाति से क्यों न हो।
कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर विशेष खुशी देखने को मिली, जब उन्हें मिठाई और दीपक वितरित किए गए। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और दीपक यादव के प्रयासों की सराहना की।
अंत में दीपक यादव ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए वादा किया कि वे आगे भी समाज के हर वर्ग की सेवा में इसी तरह लगे रहेंगे।