वाराणसी
लोहता की विजयदशमी में उमड़ा जनसैलाब दिखी कहीं छोटी बड़ी झांकियां
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। विजयदशमी का त्योहार बडे ही धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार की सायंकाल साढे छह बजे रावणवध के बाद आकर्षक लाग विमान निकाले गये। भाई छोटी बड़ी झांकियां देखने को मिली जगन्नाथपुरी राम लीला मैंदान में रावण का विशालकाय पुतला बनाया गया था। रावण वध के बाद पुतले को जलाया गया। जिसमें आधे घंटे तक आकर्षक आतिशबाजी हुई है। उसके बाद कई प्रकार के लागविमान निकाले गये । क्षेत्र के भट्ठी, केराकतपुर, धन्नीपुर, भरथरा, घमहापुर छितौनी सहित कई गांवों के महिला पुरुष और बच्चे मेला देखने आए थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोहता थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे।
Continue Reading