चन्दौली
लोक आस्था का पर्व डाला छठ संपन्न, नगर पंचायत ने की साफ-सफाई और प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था
 
																								
												
												
											चंदौली। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यालय स्थित मां काली पोखरा व सावजी के पोखरे पर नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क चाय व पानी की व्यवस्था की गई थी।
नगर पंचायत चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू स्वयं मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की मदद कर रहे थे। इस दौरान तालाब और सरोवर पर मेले जैसा दृश्य रहा। दूसरी तरफ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी व दूध की व्यवस्था की गई थी। प्रातः काल लगभग 4:00 बजे से जनपद चंदौली सहित नगर पंचायत के तालाब और पोखरा पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

भक्ति संगीत के भजनों से पूरा वातावरण भक्ति में बना रहा। स्काउट गाइड के छात्र और छात्राओं में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से तालाब व पोखरा पर साफ सफाई के साथ ही प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। ताकि श्रंद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामाना न करना पड़े। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन सोमवार की अल सुबह से ही व्रती महिलाओं व उनके परिजन का समूह गाजे बाजे के साथ सावजी पोखरा व मां काली पोखरा पर पहुंचकर विधि विधान से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लोक कल्याण की कामना की।
चेयरमैन सुनील कुमार यादव ने कहा कि नगर वासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि महापर्व सभ्यता, प्रकृति प्रेम व सौहार्द का अनुपम संग्रह है। साथ ही व्यवस्था में लगे सभी लोगों को धन्यवाद दिया। कहां की सभी लोगों के सहयोग से छठ पूजा का महापर्व सब कुशल संपन्न हो गया। वहीं दूसरी तरफ मां शेरावाली ग्रुप चंदौली की ओर से भी नि: शुल्क चाय पानी की व्यवस्था की गई थी। जहां ग्रुप के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की मदद के साथ ही चाय का वितरण किया जा रहा था।
इस मौके पर सभासद पति राकेश गुप्ता, सभासद संतोष गुप्ता, दिलीप जायसवाल, विजय जायसवाल, कौशल कश्यप, हरिश्चंद्र, वंशराज पासवान, हरिश्चंद्र अग्रहरि, पंकज जायसवाल, दिलीप सिंह, शेखर चौरसिया, रोहित केसरी, विनोद मोदनवाल, सभासद नीलू अग्रहरि, सभासद ऊषा गुप्ता, सभासद अर्पणा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									