गोरखपुर
लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न: बुध विहार में दिखा अनुशासन और आस्था का अनोखा मेल
गोरखपुर के बुध विहार पार्ट-सी में लोक आस्था का महान पर्व छठ पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कालोनी के निवासियों ने मिलकर सामूहिक रूप से इस पावन पर्व की पूर्णाहुति की। चार दिनों तक चले इस महापर्व में आस्था, भक्ति और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला। शनिवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद रविवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण किया गया।

इस अवसर पर शैलेनदर पांडेय, सुशील पांडेय, रेखा पांडेय, शांति पांडेय, रमेश चंद्र, उत्कर्ष, हर्ष, हनी आरज़ू दिवाकर, प्रभा देवी शालिनी नीतू उर्मिला मीरा मधू प्रियंका मंजू रीता रानी हर्षिता श्रेया सहित कालोनी के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे। सभी ने छठी माता के जयघोष के साथ सूर्य देव से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा वातावरण भक्ति गीतों और ढोल-मंजीरे की ध्वनियों से गूंज उठा।

सूर्योदय की लालिमा में जब श्रद्धालु जल में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित कर रहे थे, तो वह दृश्य आस्था, संस्कार और सामूहिक सद्भाव का अद्भुत प्रतीक बन गया। बुध विहार पार्ट-सी का यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दे गया।
