गाजीपुर
लेखाकार सबी उल हसन को दी गई श्रद्धांजलि
गाजीपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह में लेखाकार के पद पर तैनात सबीउल हसन के इंतकाल के पश्चात ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी और अध्यापक सम्मिलित हुए। दिवंगत आत्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। भगवान इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।

इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, आनंद प्रकाश यादव, महेंद्र यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह, मोहम्मद इकबाल, बृजेश यादव, सत्यवती देवी, माया सिंह, रविंद्र मौर्य, दुर्गेश गुप्ता, अनामिका गुप्ता, रजनी सिंह, राजेश भारती, राजेश चतुर्वेदी, कंप्यूटर सहायक वीरेंद्र सिंह यादव, विशेष शिक्षक सुधाकर पाण्डेय, बसर सहित बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सहित लगभग सभी शिक्षक जनाजे के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा दिवंगत आत्मा को मिट्टी प्रदान करने का कार्य किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
