वायरल
लेखपाल बनते ही पत्नी ने छोड़ा कारपेंटर पति का साथ

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ‘ज्योति मौर्य’ जैसा एक केस सामने आया है। 2 साल पहले जिस लड़की के साथ लव मैरिज और मन्दिर में 7 फेरे लेकर युवक ने घर बसाया था। उसी ने लेखपाल बनते ही साथ छोड़ दिया। बुधवार को जिलाधिकारी ने नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया और इसके बाद रिचा सोनी ने अपने तेवर बदल दिए।
रिचा सोनी नाम क़ी लड़की ने कारपेंटर नीरज संग विवाह किया था। नीरज ने प्रयास करके उसे सफलता क़ी राह दिखाई मगर सफलता नज़दीक आते ही ऋचा बदल गई। युवक ने शादी के सबूतों के सात झांसी के जिलाधिकारी से शिकायत क़ी है।
मीडिया से बात करते हुए नीरज ने बताया कि वो कारपेंटर का काम करता है। करीब 5 साल पहले झांसी की ही सत्यम कॉलोनी में रहने वाली रिचा सोनी से दोस्त के घर उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों ने करीब दो साल पहले ही एमपी के ओरछा मंदिर में जाकर शादी की थी, जिसके बाद दोनों घर आ गए और हंसी-खुशी से रहने लगे। इस दौरान लड़की रिचा ने उसे बताया था कि वह आगे पढना चाहती है। जब रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया तो फिर उसके रुख बदल गए। लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई। तबसे लेकर अब तक वह लौटकर घर नहीं आई।