दुर्घटना
लेखपाल की सड़क हादसे में मौत

भदोही/प्रयागराज। बींदा गांव स्थित प्रयागराज-हंडिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर जा रहे राजस्व विभाग के लेखपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैदाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान तेलियरगंज, प्रयागराज निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में भदोही तहसील में लेखपाल पद पर तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश सिंह रोज की तरह मंगलवार सुबह प्रयागराज से भदोही ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान बींदा बाजार के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस को मृतक के पास से एक पहचान पत्र मिला, जो भदोही उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत था। उसमें लगा फोटो मृतक से मेल खाता था, जिससे उनकी शिनाख्त की गई। परिजनों को घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी गई।
लेखपाल की असमय मृत्यु की खबर से राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सहकर्मियों और परिजनों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।