Connect with us

चन्दौली

लेखपालों की मनमानी से ज़मीन आवंटन के बाद भी नहीं मिल रहा कब्जा

Published

on

सकलडीहा (चंदौली) तहसील मुख्यालय पर बुधवार को दूसरे दिन चिलचिलाती धूप में भाकपा माले की विभिन्न संगठनों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों की मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वक्ताओं ने माँगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। इस मौके पर माले ने 23 सूत्रीय माँगों को पूरा कराए जाने की माँग की।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धानापुर में हजारों किसानों की ज़मीन को तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से भू-माफिया कब्जा करने की फिराक में हैं। शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन मौन है। नरौली और बलारपुर गाँव में 14 भूमिहीनों को पट्टा होने के बाद भी कब्जा नहीं दिया गया। चहनिया में पचास बेड के अस्पताल को चालू कराए जाने की माँग उठाई गई। वक्ताओं ने सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड का सुंदरीकरण और कस्बे में जलभराव की समस्या को दूर कराए जाने की माँग की। इसके साथ ही फोरलेन बनाने वाली कार्यदायी संस्था की ओर से नहरों की चौड़ाई और ऊँचाई कम करने पर ऐतराज जताते हुए सकलडीहा राजवाहा की सफ़ाई टेल तक कराए जाने की माँग की गई।

इसके पूर्व बिजली विभाग की ओर से कर्मचारी और विजिलेंस विभाग की ओर से जाँच-पड़ताल के नाम पर किए जा रहे शोषण को बंद करने सहित अन्य माँगों के पूरा होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, श्रवण कुशवाहा, डॉ. सुदर्शन राय, रामप्यारी सैनी, विकास रस्तोगी, मिथिलेश मास्टर, प्रमिला मौर्य, राधिका, रामदेई, रेखा, अंजलि, बेचन, आनंद, विजय पांडे, अवधेश मिश्रा, त्रिभुवन, राजबहादुर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता कामरेड उमानाथ चौहान व संचालन तूफानी गोंड ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page