अपराध
लूट के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को लंका पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
वाराणसी :अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी बीएचयू हमराह 30नि0 शिवाकर मिश्रा व हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को मारुतीनगर नगवा से पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ कि गयी तो अपना शुभम राय उर्फ सुधांशु राय उर्फ झब्बू राय पुत्र स्व0 योगेन्द्र राय निवासी ग्राम कुछिला थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 23 वर्ष बताया जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पूर्व मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0110/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
