Connect with us

वाराणसी

लीगल कैफे द्वारा संचालित स्वास्थ्य विधिक जागरूकता शिविर में क्षय रोग पर चर्चा

Published

on

वाराणसी: विधि विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के अन्तर्गत लीगल कैफे द्वारा संचालित स्वास्थ्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम शिविर का आयोजन 17 मई को आदित्य नगर पोखरा, पंचकोशी रोड, चितईपुर में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो० रंजन कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।शिविर प्रभारी डॉ० शिल्पी गुप्ता, विधि विभाग ने बताया कि क्षयरोग एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सॉस के प्रवाह द्वारा फैलती है। आपने स्वास्थ्य विधिक जागरूकता के अन्तर्गत लोगों को रोगी के 17 विधिक अधिकारों को भी बताया। जिसमें मुख्य रूप से रोगी से क्षेत्रीय भाषा में बातचीत का अधिकार सूचना का अधिकार, रिपोर्ट एवं रिकार्ड मांगने का अधिकार, आपातकालीन चिकित्सकीय देखरेख का अधिकार, गोपनीयता, निजता एवं सम्मान का अधिकार, रोगी को अस्पताल से छुट्टी लेने का अधिकार आदि ।डॉ० रामजतन प्रसाद ने क्षय रोग के लक्षणों एवं पूर्व सावधानियों पर विस्तृत रूप से लोगों को बताया। डॉ० मेराज हाशमी ने क्षय रोग के वैश्विक एवं भारत के रोगियों की सांख्यिकीय प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि भारत का हर चौथा व्यक्ति क्षयरोग से पीड़ित है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे डॉ० देवाशीष पटेल, प्रधान ने विधि विभाग द्वारा आयोजित क्षय रोग शिविर की प्रशंसा करते हुए बताया कि इससे क्षेत्र में जागरूकता बढ़ेगी और लोगों का चिकित्सीय अधिकार की जानकारी होगी। धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के ओम प्रकाश पटेल, डॉ० सतीश वर्मा, मनोज पटेल, नन्दलाल सैनी, चन्द्रमा पटेल सहित शोध छात्र नसरीन बानो, ज्योति एवं विभाग के छात्रो ने सहयोग प्रदान किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page