वाराणसी
लिफ्ट में गिरी ओडिशा की महिला श्रद्धालु, अस्पताल में टूट गई सांसों की डोर
वाराणसी। दशाश्वमेघ थाना की शीतला गली क्षेत्र स्थित गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में ओडिशा से आकर ठहरी एक महिला श्रद्धालु लिफ्ट में गिर गईं। काफी देर होने के बाद जब परिजनों ने उनकी तलाश की महिला लिफ्ट के पास गिरी मिली। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के रीढ़ की हड्डी के दाएं तरफ की पांच हड्डियां टूटी हुई थीं और उनके लिवर में खून जम गया था।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के भुवनेश्वर की रहने वाली अहिल्या साहू (50) अपने परिवार के 14 लोगों के साथ 14 अगस्त को काशी आयीं थीं। गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में सभी लोग ठहरे हुए थे और यहीं से अयोध्या गए। 17 अगस्त को सभी वापस आए और सोमवार की सुबह भुवनेश्वर जाने के लिए चेक आउट किया।
अहिल्या साहू के बेटे साधीन साहू ने बताया कि गेस्ट हाउस के तीसरे तल से सभी लोग नीचे आ गए थे और बाहर निकलने की तैयारी थी। उसी दौरान उनकी मां वॉशरूम जाने की बात कह वापस गेस्ट हाउस के अंदर गईं। आने में समय लगा तो खोजबीन शुरू की गई। थोड़ी देर बाद लिफ्ट पर नजर गई तो वह नीचे ही रुकी हुई थी। लिफ्ट का गेट खोला गया तो उनकी मां पड़ी हुई थीं और उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल ले चलो। उनके नाक से खून आ रहा था। गोदौलिया स्थित एक अस्पताल ले जाने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मौत हो गई। मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि की।