पूर्वांचल
लावारिस नवजात शिशु के शव का दाह संस्कार कर फफक पड़े कुँवर वीरेन्द्र सिंह
गाजीपुर। थाना जमानियां चौकी रेलवे स्टेशन के अंतर्गत अज्ञात लावारिश नवजात शिशु (बालक) का शव मिला। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर शव को हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार दूबे एवं हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी।

जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत नवजात शिशु (लड़का) के लाश को कुँवर वीरेन्द्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने अब तक लावारिस 1500 के करीब लावारिस को वारिस बनाकर संकल्प लेकर दिन रात दाह संस्कार करना ,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार दूबे, एवं हेड कांस्टेबल , राजेश कुमार सिंह के सहयोग से मर्चरी रूम से पोस्टमॉर्टम हाऊस ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अति प्राचीन श्मशानघाट पर अन्तिम दाहसंस्कार किया गया है। इस दौरान कुँवर वीरेन्द्र थोड़े भावुक हो गए थे। अन्य मौजूद लोगों ने भगवान से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी किया।
