Connect with us

गाजीपुर

लार्डस डिस्टिलरी ने विद्यालयों में डेस्क-बेंच और दिव्यांगों में वितरित की ट्राईसाइकिल

Published

on

नन्दगंज (गाजीपुर)। लार्डस डिस्टिलरी नन्दगंज ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में 151 डेस्क-बेंच और 15 झूले वितरित किए हैं। इन डेस्क-बेंच की आपूर्ति सुजनीपुर, दवोपुर पठानपुर, धरीकलां, गोडाकलां, हकीमपुर, बरहपुर, डण्डापुर, रठौली, राजमनपुर, रामपुर बंतरा, कुसुम्हीखुर्द, बुडौली, खतीरपुर व धरीखुर्द सहित अन्य विद्यालयों में की गई।

इसके अतिरिक्त भिखईपुर, सिहोरी, किशोहरी दवोपुर, हकीमपुर अतरसुआ, मदारपुर और शिकारपुर जैसे विद्यालयों में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए, जिससे उनके स्कूल जीवन में आनंद और सहजता बढ़ेगी।

कारखाना परिसर से चयनित 10 दिव्यांगजनों को भी निःशुल्क ट्राईसाइकिल वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया गया।

Advertisement

संस्थान के प्रबंधन द्वारा बताया गया कि लार्डस डिस्टिलरी शिक्षा, पर्यावरण और जनहित से जुड़े कार्यों को सीएसआर के माध्यम से निरंतर संचालित करती रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियां जारी रहेंगी।

इस अवसर पर आयोजित वितरण कार्यक्रम में कारखाना प्रबंधक मनोज कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक एच.आर. आनन्द कुमार राय, अमित कश्यप, सतीश कुमार, धनंजय राय, दीनदयाल गुप्ता और सुनील कुमार तिवारी सहित संस्थान के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa