मऊ
लापता किशोर को पुलिस ने ढूंढा सकुशल
मऊ। मऊ जिले में पुलिस ने एक लापता किशोर को सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में थाना दोहरीघाट पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।किशोर सौरभ चौहान, जो पिछले चार साल से अपने मामा के घर रहकर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, अचानक बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गया था।
सौरभ के मामा आजाद चौहान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उसके बाद थाना दोहरीघाट पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस ने तीन टीमें बनाई और हर दिशा में उसे तलाशा।काफी प्रयासों के बाद शुक्रवार को पुलिस को सौरभ मुक्तिधाम घाट के पास मिला।
उसे सुरक्षित रूप से परिजनों के पास लौटाया गया। पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सभी ने सराहना की, खासकर परिजनों और स्थानीय जनता ने पुलिस के इस काम को बहुत महत्व दिया।
इस मामले में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजबहादुर यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल आदर्श दुबे और कांस्टेबल संजीव सिंह शामिल थे। पुलिस की इस तेजी से कार्रवाई ने एक परिवार को उनका खोया हुआ बेटा वापस दिलवाया, जिससे पुलिस की सराहना की जा रही है।