गाजीपुर
लाखों का आभूषण लेकर विवाहिता प्रेमी संग फरार
परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलहीपुर निवासी सोनू राजभर पुत्र राजकुमार राजभर की शादी 17 मई 2025 को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धुपुर गांव निवासी गुड़िया राजभर के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद सोनू राजभर रोजगार हेतु मुंबई चला गया।
इसी बीच गुड़िया राजभर का अपने मायके के प्रेमी रिंकू राजभर से संपर्क लगातार बना रहा। घटना 30 अगस्त की रात 12:00 बजे घटित हुई, जब गुड़िया राजभर अपने प्रेमी रिंकू राजभर के साथ फरार हो गईं।

सुबह परिजनों को यह घटना का पता चला। गांव के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि गुड़िया अपने मायके के गांव के प्रेमी रिंकू राजभर के साथ नहर मार्ग से स्कूटी गाड़ी पर फरार हुई।
परिजनों ने तुरंत मरदह थाना में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस पर परिजन सीधे एसपी डॉ. ईरज राजा के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाने को मजबूर हुए।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सोनू राजभर के पिता राजकुमार राजभर ने बताया कि दो लाख रुपये से अधिक का आभूषण लेकर गुड़िया फरार हो गई है। उन्होंने पुलिस कप्तान से तत्काल कार्रवाई करने और आभूषण वापस दिलाने की गुहार लगाई।
