Connect with us

वाराणसी

लांस नायक को असलहे के बल पर लूटा

Published

on

वाराणसी के राजघाट पुल पर ऑटो सवार तीन बदमाशों ने सेना के जवान से असलहा सटाकर 80 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। बिहार के औरंगाबाद जमहार दुखैला निवासी विकास कुमार राजस्थान के भरतपुर में लांस नायक के पद पर तैनात हैं। एक माह की छुट्टी पर घर लौटते समय 13 जुलाई की रात कैंट स्टेशन से मुगलसराय जाने के लिए ऑटो में बैठे थे। ऑटो में पहले से चालक के साथ दो युवक बैठे थे।

मालवीय पुल पर दोनों युवकों ने असलहा दिखाकर उनका मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड छीन लिया। डेबिट कार्ड और यूपीआई का पासवर्ड पूछकर बैंक बैलेंस चेक किया और दबाव बनाकर 50 हजार रुपये और मंगवा लिया। कुल मिलाकर आरोपियों ने किसी मसूद आलम के नाम पर 49,999 रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन कराए और 30 हजार रुपये डेबिट कार्ड से निकाल लिए।

घटना के बाद जवान ने मंगलवार को रामनगर थाने में तहरीर दी। एडीसीपी सरवणन टी. के अनुसार, पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में टीम लगाई गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa