दुर्घटना
लहंगा खरीद कर लौट रही युवती की मौत, परिवार में कोहराम
10 दिसंबर को होनी थी शादी, आधार कार्ड से हुई पहचान
मेरठ। शादी से महज 18 दिन पहले एक युवती की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पल्लवपुरम के कृष्णानगर की रहने वाली पारुल (27) बुधवार को अपनी शादी के लिए लहंगा खरीदने दिल्ली गई थी। शाम को शॉपिंग के बाद मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। प्लेटफॉर्म-3 पर उतरने के बाद ईयरबड्स लगाकर ट्रैक पार करने लगी, लेकिन इसी दौरान जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
10 दिसंबर को होनी थी शादी
पारुल चार भाइयों की इकलौती बहन थी और बीएड की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। 10 दिसंबर को उसकी शादी पंजाब निवासी युवक से होनी थी, जो विदेश में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने सबकुछ बदल दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्टेशन पर पहुंचे पारुल के भाई लहंगा हाथ में लेकर फफक पड़े। उन्होंने कहा, “हमने बहन की शादी के लिए बड़े अरमान सजाए थे। अब इस तरह विदा करना होगा, ये कभी नहीं सोचा था।” पारुल की मां बार-बार कह रही थीं, “डोली उठनी थी, अब अर्थी उठानी पड़ेगी।”
पारुल ने बुधवार दोपहर परिवार को फोन कर बताया था कि उसने लहंगा खरीद लिया है और ट्रेन से घर लौट रही है। लेकिन, खुशियों के बीच यह हादसा परिवार को गहरे सदमे में डाल गया।
आधार कार्ड से हुई पहचान
हादसे के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पारुल का बैग ट्रैक से करीब 20 मीटर दूर पड़ा मिला, जिसमें आधार कार्ड और लहंगा रखा था। आधार कार्ड से युवती की पहचान हुई। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य स्टेशन पहुंचे। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त युवती ने ईयरबड्स लगाए हुए थे। इसी कारण वह ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सकी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।