अपराध
लक्सा पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में पर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में माननीय न्यायालय सी0जे(एम) वाराणसी द्वारा जारी NBW मुकदमा नंबर 1364/12 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त निशान्त यादव उर्फ अप्पू यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी डी 47 / 116 रामापुरा थाना लक्सा कमिश्ररेट वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष को उसके घर में दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
