Connect with us

बड़ी खबरें

लंदन में एस. जयशंकर की गाड़ी को खालिस्तानी समर्थकों ने घेरा, तिरंगा फाड़कर जताया विरोध

Published

on

कश्मीर मसले पर जयशंकर का बड़ा बयान

लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की गाड़ी को खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया, जिससे भारतीय समुदाय में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स तिरंगा लेकर उनकी कार के सामने आ गया और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ने की शर्मनाक हरकत की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गाड़ी से दूर हटाया। इस घटना को विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

विरोध प्रदर्शन के बावजूद सुरक्षा कड़ी नहीं की गई

एस. जयशंकर 4 मार्च को ब्रिटेन पहुंचे थे और 5 मार्च को उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके आगमन से पहले ही खालिस्तानी समर्थक वहां मौजूद थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसके बावजूद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब जयशंकर बाहर निकले, तो सुरक्षा घेरा पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं किया गया, जिससे यह अप्रिय घटना घटी।

Advertisement

भारतीय समुदाय में नाराजगी, ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे भारतीय समुदाय में गहरा रोष फैल गया है। लंदन में रह रहे भारतीयों ने इसका विरोध जताते हुए ब्रिटिश सरकार से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भारत सरकार भी इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर उठाने की तैयारी कर रही है।

भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया, लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा

भारत ने इस सुरक्षा उल्लंघन की निंदा करते हुए कहा कि यह अलगाववादी और चरमपंथी ताकतों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग है। विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यूके सरकार इस मामले में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी।

विदेशों में बढ़ती भारत विरोधी घटनाएं

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब विदेशों में भारत विरोधी गतिविधियां देखने को मिली हैं। ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर पहले भी ऐसे प्रदर्शन होते रहे हैं, जिन पर भारत सरकार ने सख्त आपत्ति जताई है।

कश्मीर मसले पर जयशंकर का बड़ा बयान

चैथम हाउस के कार्यक्रम में एस. जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में कश्मीर समस्या का समाधान निकाला गया है—पहला, अनुच्छेद 370 को हटाना; दूसरा, क्षेत्र में विकास और सामाजिक न्याय को बहाल करना; और तीसरा, चुनाव कराना।

जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा, “जिस दिन यह क्षेत्र भारत को मिल जाएगा, कश्मीर का मसला हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।”

कूटनीतिक संबंधों पर असर, भारत की नजर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया पर

Advertisement

इस घटना ने भारत और ब्रिटेन के कूटनीतिक संबंधों पर असर डालने की संभावना को बढ़ा दिया है। अब सबकी नजर ब्रिटिश सरकार की कार्रवाई पर टिकी है कि वह इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ क्या कदम उठाती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa