अपराध
लंका पुलिस ने गोवंश तस्करी के आरोपीगण इशहाक (ड्राइवर)व मो० बबल को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। थाना लंका के कुशल नेतृत्व में शनिवार को जरिये PRV 613 सूचना मिली कि एक बन्द वाडी कन्टेनर ट्रक में गोवंश लदे है जिनको नये टोल प्लाजा डाफी पर सूचनाकर्ताओं के साथ पकड़ा गया है इस सूचना पर 30नि0 सुरेश प्रकाश सिंह मय हमराह उ0नि0 सुधाकर प्रसाद व फैण्टम 43 के कर्मचारीगण का0 कृष्णकान्त पाण्डेय व का0 कन्हई लाल के साथ नये टोल प्लाजा डाफी पहुंचकर सूचनाकर्ताओं को साथ लेकर कन्टेनर संख्या UP 78 CT 5827 को चेक किया गया तो उसमें गोवंश लदे हुए मिले जो ठुस ठुस कर लादे गये थे • जिनके मुंह से झाग निकल रहा था। मौके से इशहाक पुत्र मो० अहमद निवासी ग्राम तालाव तिवारी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज तथा कन्डेक्टर मो० बबलू S/0 मो0 कमर R/O खेतारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया गया उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी सम्बन्ध में थाना लंका पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 सुधाकर प्रसाद, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी, का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी, का0 कन्हई लाल, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी थे।