खेल
रोहित-राहुल ने पीएम मोदी के हाथों में सौंपी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, मुंबई के वानखेड़े में शाम को होगा जश्न
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। IGI एयरपोर्ट से भारतीय टीम होटल ‘आईटीसी मौर्य’ गई। वहां कुछ देर आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी नई जर्सी पहन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे।
इस दौरान, पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और उनके साथ फोटो सेशन कराया। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके हाथों में थमा दी। इस दौरान पीएम मोदी विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए। एक मौका ऐसा भी आया, जब खिलाड़ी पीएम मोदी को किसी बात को सुनकर ठहाके लगने लगे। पीएम मोदी से मिलने के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए।
टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप –
टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वहीं, टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप भी हैं। ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में जीते हैं।