वाराणसी
रोहनिया में चोरों ने एक ही रात पांच घरों में बोला धावा

पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके में देर रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक ही रात में पांच घरों को निशाना बना लिया। वारदात का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ जब लोग नींद से जागे और अपने घरों के बिखरे हालात देख हैरान रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस जांच-पड़ताल कर लौट गई, लेकिन किसी गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है।
चोरी की वारदात से दहशत में क्षेत्रीय जनता
अपना दल (एस) के प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि चोर उनके घर सहित संजय राजभर, सूरज राजभर, शोभनाथ राजभर, रामजी गुप्ता और सोनू के घरों में घुसे। चोरी की यह वारदात रात 12 बजे से 2 बजे के बीच अंजाम दी गई। तहरीर के अनुसार संजय राजभर के यहां से 4000 रुपये नगद, रामजी गुप्ता के यहां से 1050 रुपये, सूरज राजभर के घर से मोबाइल, शोभनाथ राजभर के यहां से 1000 रुपये और सोनू के घर से अन्य सामान चोरी हुआ।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बताया जा रहा है कि सभी मकान पास-पास स्थित हैं और एक ही गली में हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर को गेट फांदकर सीढ़ियों से छत के रास्ते घर में प्रवेश करते देखा गया, जबकि उसके अन्य साथी बाहर निगरानी करते दिखे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
एक साथ पांच घरों में हुई चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लोगों में भय और नाराजगी है। क्षेत्रीय जनता ने मांग की है कि पुलिस गश्त को प्रभावी बनाया जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन मौन
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं प्रशासन और पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही हैं। नागरिकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मामले में हस्तक्षेप कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।