अपराध
रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त ललित को किया गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 90 हजार रुपये कीमती अवैध 148 बोतल आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में बुधवार को रोहनिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लठिया चौराहा निर्माधीन पुल के पास से मिर्जामुराद की तरफ से आ रही सफारी कार सवार अभियुक्त ललित को गिरफ्तार गिया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध 148 बोतल आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब 750 ML प्रेस्टीज व्हिस्की (कीमत लगभग ₹90,000/-) बरामद की गयी। थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ललित पुत्र बलवान सिंह, निवासी अशोक विहार थाना लाइनपार तह0 बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, उम्र 32 वर्ष का रहने वाला है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
व0उ0नि0 जमीलुददीन खान थाना रोहनियाँ वाराणसी,
उ0नि0 यूटी अंकुर कुशवाहा थाना रोहनियाँ वाराणसी,
का0 अखिलानन्द का0 अवनीश यादव तथा का0 अभिषेक पटेल थे।