वाराणसी
रोहनिया पुलिस को सफलता, मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। थाना रोहनिया क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत बच्छाव छितौनी कोट गांव में मंगलवार शाम को मारपीट की गंभीर घटना सामने आई। गांव के ही दबंग रामप्रकाश यादव उर्फ पकौड़ी और उसके बेटे दीपक यादव (उर्फ दिनेश) ने अपने पड़ोसी रामबली यादव की बाउंड्री गिराने का प्रयास किया। जब रामबली यादव ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मारपीट यहीं नहीं रुकी। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने रामबली यादव और उनके परिवार को खींचकर अपने दरवाजे पर ले जाकर दौड़ाकर पीटा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामप्रकाश यादव और दीपक यादव घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने बुधवार देर रात दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामबली यादव पिछले कई वर्षों से इन दोनों के उत्पीड़न का शिकार हो रहे थे। अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पीड़ित रामबली यादव एक ड्राइवर हैं, जबकि आरोपी रामप्रकाश यादव सेना से सेवानिवृत्त हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।