खेल
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम पूरा 20 ओवर नहीं खेल पाई और 18 ओवर के अंदर ही सिर्फ 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस टारगेट को पूरा करने के लिए दिल्ली ने दमदार पारी खेली। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। स्पेंसर जॉनसन ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने मैकगर्क को शिकार बनाया। वह दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए। इस मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16, सुमित कुमार ने 9 और पृथ्वी शॉ ने 7 रन बनाए। जबकि, ऋषभ पंत और सुमित नाबाद रहें। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।
गुजरात की पारी की शुरुआत झटके के साथ हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल सिर्फ आठ रन बना सके। उन्होंने ईशांत शर्मा ने 11 रन के स्कोर पर शॉ के हाथों कैच कराया। वहीं, उनके साथी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सिर्फ दो विकेट बना सके। इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 12, डेविड मिलर ने दो, अभिनव मनोहर ने आठ, राहुल तेवतिया ने 10, शाहरुख खान शून्य, मोहित शर्मा ने दो, नूर और जॉनसन ने एक-एक रन बनाया। वहीं, स्पेंसर नाबाद रहे।