वाराणसी
रोपवे प्रोजेक्ट का डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

हर 2 मिनट में मिलेगा गोंडोला: वाराणसी रोपवे से 1 घंटे में 3000 यात्रियों की सुविधा
वाराणसी। कैंट से गोदौलिया तक की यात्रा अब और आसान और प्रदूषण मुक्त होने जा रही है। शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया। कार्यदायी एजेंसी ने जानकारी दी कि कार्य पूर्ण होने के बाद हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर यात्रियों को गोंडोला उपलब्ध होगा। इस सुविधा के जरिए एक दिशा में हर घंटे तीन हजार लोग सफर कर सकेंगे।
डीएम ने कैंट और काशी विद्यापीठ स्टेशन पर हेलमेट पहनकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना काशी आने वाले पर्यटकों के लिए एक क्रांतिकारी परिवहन विकल्प बनेगी। पहला सेक्शन कैंट, विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों को जोड़ेगा। वहीं, रथयात्रा से गोदौलिया तक दूसरे सेक्शन का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता किए बिना इसे समय से पूर्ण किया जाए, जिससे काशीवासियों और श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।