Connect with us

वाराणसी

रोपवे गिरने की फैलाई झूठी खबर, मुकदमा दर्ज

Published

on

वाराणसी। शहर में रोपवे गोंडोला गिरने की झूठी खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इस भ्रामक सूचना को फैलाने के आरोप में पुलिस ने डॉ. शीतल यादव और अशोक डनोडा के ‘एक्स’ अकाउंट को आरोपित बनाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोपवे की शुरुआत वाराणसी में अगले साल से होनी है। फिलहाल ट्रायल और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर यह फर्जी सूचना प्रसारित की गई कि रोपवे उद्घाटन के तुरंत बाद गोंडोला गिर गया और उसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गया।

सिगरा पुलिस के अनुसार, यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन है। इस सूचना का उद्देश्य भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की छवि धूमिल करना था। जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो का संबंध छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर से है, जिसका वाराणसी के रोपवे प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

दारोगा की तहरीर पर रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की। पहले अशोक डनोडा के ‘एक्स’ अकाउंट से भ्रामक सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद डॉ. शीतल यादव के अकाउंट से भी दूसरी भ्रामक पोस्ट डाली गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच आगे बढ़ा रही है।

पुलिस ने साफ किया कि वाराणसी का रोपवे प्रोजेक्ट सुरक्षित है और इसमें यूरोपियन स्टैंडर्ड के सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page