वाराणसी
रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। पुरानी चुंगी के पास स्कूटी सवार एक युवक की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास राजभर के रूप में हुई है, जो सुद्धीपुर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, विकास क्षेत्र की एक प्लाईवुड दुकान पर काम करता था।
रविवार सुबह करीब 11 बजे वह स्कूटी से इडली खाने के लिए एक ठेले पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह स्कूटी पर बैठा हुआ था, वैसे ही सेंट्रल जेल मार्ग से गिलट बाजार की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि विकास सड़क पर गिर पड़ा और बस के पहिए उसकी ऊपर से गुजर गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को दीनदयाल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है, जबकि लोगों ने रोडवेज बस चालक की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई है।