Connect with us

मिर्ज़ापुर

रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने कांवरियों के लिए लगाया सेवा शिविर

Published

on

मीरजापुर। सावन माह के पावन अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा नगर के बरियाघाट पर शिवद्वार जलाभिषेक को जा रहे कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने कांवर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट, रुई, पट्टी, मलहम, आवश्यक दवाइयां, स्वच्छ पेयजल, फल एवं बिस्किट आदि सामग्री वितरित की।सेवा शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने किया।

उन्होंने कहा कि सावन में भक्तों की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है और रोट्रेक्ट क्लब का यह प्रयास निःसंदेह प्रशंसनीय है। मेडिकल किट के माध्यम से कांवरिये स्वयं ही नहीं, बल्कि अन्य भक्तों की भी प्राथमिक चिकित्सा में मदद कर सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक प्रखर गुप्ता ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल हर वर्ष कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन करता है। इस वर्ष हमने विशेष रूप से मेडिकल सुविधा पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत प्रारंभिक उपचार मिल सके।क्लब अध्यक्ष सत्यम गुप्ता ने सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि क्लब भविष्य में भी मानव सेवा से जुड़े कार्य करता रहेगा।

सेवा शिविर में मीरजापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शुशील दुबे, रोटरी क्लब अध्यक्ष सरीश सिंह, संजय सिंह गहरवार, क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता, सचिव अभिवन गुप्ता, विवेक सिंह राजपूत, आदित्य सिंह, शुभम जायसवाल, सौम्या अग्रहरि, ज्योति उमर, रेनू गुप्ता, अर्पिता वर्मा, दीमेंद्र केशरवानी, आनंद गुप्ता, अंश वर्मा, दिनेश सिंह, कृष्णा केशरी, प्रियांशु अग्रवाल, अंकित तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa