मऊ
रोटरी क्लब ने वनवासी परिवारों को राहत सामग्री की वितरित
मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन द्वारा गुरुवार को मिर्जाहादीपुरा क्षेत्र में तपती गर्मी से जूझ रहे वनवासी आदिवासी जनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम अहमद ने मौजूद लोगों को पानी की बोतल, बिस्किट और अंगवस्त्रम वितरित किए।

यह आयोजन दक्षिण टोला थाने के पास मुख्य सड़क किनारे पत्ता बेचने वाले वनवासी परिवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया। राहत सामग्री पाकर उनके चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। क्लब अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मानव सेवा ही रोटरी क्लब का प्राथमिक उद्देश्य है और इसी भावना के साथ संस्था लगातार सामाजिक कार्यों में संलग्न है।

क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विकासात्मक गतिविधियों में भाग ले रही है। दक्षिण टोला थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि संस्था गरीब वर्ग की जरूरतों का विशेष ध्यान रखती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटेरियन डॉ. एस. खालिद और मनीष तानवानी की उपस्थिति रही।
