Connect with us

मिर्ज़ापुर

रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने मनाया मातृत्व का उत्सव

Published

on

नव माताओं को बांटीं बेबी किट और फल

मीरजापुर। श्रावण मास के सोमवार एवं एकादशी के पावन अवसर पर रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने ‘ममत्व कार्यक्रम’ के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं और उनकी माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कुल 51 महिलाओं को बेबी किट और 100 पैकेट फलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरआर माही भान शामिल हुईं। नव माताओं ने जब बेबी किट प्राप्त कीं तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परिवारजनों ने भी रोटरी क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की।

प्राचार्य संजीव कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य को सराहते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और भविष्य में मिलकर ऐसे और भी कार्य करने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन सीए विकास मिश्र ने किया, जबकि अध्यक्ष सिरीश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह विश्वास दिलाया कि रोटरी क्लब विंध्याचल आगे भी जनपद के लिए इसी तरह सेवा कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में अस्पताल की सीएमएस, पीडियाट्रिक इंचार्ज वंदना राय, महावीर सेठिया, सुशील झुनझुनवाला, संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, संतोष गोयल, प्रमिल सिंह, रोटरेक्टर सत्यम गुप्ता, अभिनव गुप्ता, अपूर्वा शुक्ला, शुभम जायसवाल, विवेक राजपूत, आदित्य सिंह सहित कई अन्य रोटेरियन, रोटरेक्टर्स और अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa