वाराणसी
रोगियों की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है : डॉ. यू.एस. गौतम
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी स्थित सूर्यांश हॉस्पिटल में सोमवार को गरीबों के लिए आयोजित निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भारत सरकार) के पूर्व डीडीजी एवं बांदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. यू.एस. गौतम ने कहा कि रोगियों की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है। और इस कार्य में चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।


कार्यक्रम में उपस्थित सोशल एक्टिविस्ट एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओ.पी. सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले लोगों को पहले से आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही अब उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा इन वरिष्ठ नागरिकों का डाटा लाभार्थियों की सूची से जोड़ दिया गया है। जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा।

चिकित्सा सेवा शिविर में आए ग्रामीणों के बीच डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉ. सौरभ सिंह ने उपस्थित अतिथियों को देवी प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
