मिर्ज़ापुर
रॉबिन हुड आर्मी ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल के सरकारी रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए रॉबिन हुड आर्मी द्वारा आकस्मिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सात लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से पांच रक्तवीरों ने सफलतापूर्वक रक्तदान कर महादान किया।
रक्तदान करने वालों में उत्सव वाटिका के मालिक विभुम गुप्ता, एडवोकेट प्रशांत त्रिपाठी, प्रदुम्न उमर, आशुतोष अग्रवाल और स्वतंत्र सिंह शामिल रहे। शिविर में मौजूद रॉबिन हुड आर्मी के कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू ने बताया कि संगठन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए। इसी उद्देश्य से यह आकस्मिक शिविर लगाया गया था।
“रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं,” यह कहते हुए जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने बताया कि उनकी मुहिम “जिंदगी बचाने” के तहत वे लगातार रक्तदान को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नितिन अवस्थी ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर रक्तकेंद्र के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र सिंह, प्रदीप राजभर और राम सजीवन मौर्य भी मौजूद रहे और रक्तदान के इस पवित्र कार्य को सफल बनाने में योगदान दिया।