मिर्ज़ापुर
रॉबिन हुड आर्मी के शिविर में 10 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर। रॉबिन हुड आर्मी द्वारा उत्सव वाटिका लॉन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 14 लोगों ने पंजीयन कराया, जिसमें से नियमित जांच के बाद 10 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में नीरज पांडेय, विकास कनौजिया, गौरव जयसवाल, तरुण कुमार, सुरेश जायसवाल, गौरांग सोनी, विकास कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, विजय वर्मा और निर्मल कुमार गुप्ता शामिल रहे।
विशिष्ट अतिथि विभूम गुप्ता ने कहा कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए, यह जिले के युवाओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि जिले में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

रक्तदाताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने ‘मुहिम जिंदगी बचाने’ के तहत रक्तदान को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष अधिकारी, आशुतोष दुबे, शिवम जायसवाल, पवन यादव, विवेक भारद्वाज और अभिषेक साहू का विशेष योगदान रहा।