वाराणसी
रैसीपट्टी में रिंग रोड पर 300 मीटर बिजली केबल चोरी

वाराणसी के हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र में रिंग रोड फेज-1 के पास भगवानपुर रैसीपट्टी गांव से बीती रात बड़ी बिजली चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने सातों महुआ उपकेंद्र से सप्लाई होने वाले लगभग 300 मीटर बिजली केबल को काटकर चुरा लिया, जिससे गांव के करीब 25 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के एसडीओ अभिजीत जायसवाल ने बड़ागांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह इस जगह दूसरी बार चोरी की वारदात है। करीब डेढ़ महीने पहले भी इसी गांव से 150 मीटर केबल चोरी हुई थी, लेकिन चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
बड़ागांव थाना अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि उन्हें बिजली विभाग से अभी तक कोई तहरीर या सूचना नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ जायसवाल ने बताया कि रैसीपट्टी गांव के तुलसीपट्टी मोहल्ले के 25 घरों की बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद है और जल्द ही नए केबल लगाकर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।