वाराणसी
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार, पुलिस की छापेमारी में पांच गिरफ्तार

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का शनिवार शाम पुलिस ने भंडाफोड़ किया। आकाशवाणी केंद्र के पास चल रहे इस रेस्टोरेंट को लेकर पुलिस को नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिली थी।
इसके बाद चेतगंज एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया और नशे की सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामान में हुक्का, फ्लेवर, चीलम, पाइप्स और तंबाकू शामिल हैं। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट की आड़ में युवाओं को नशे का सेवन कराने के लिए एक अड्डा बनाया गया था। इससे पहले भी यहां छापेमारी की गई थी लेकिन तब कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।