वाराणसी
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा देह व्यापार धंधा बेनकाब, आठ गिरफ्तार
वाराणसी। सिगरा इलाके में एसओजी-2 ने मंगलवार की शाम को छापेमारी कर रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने मलदहिया स्थित एक बिल्डिंग में बने रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए मौके से 5 युवतियों सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई शक्तिवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए।
एडीसीपी क्राइम/काशी जोन सरवणन टी को मिली सूचना के आधार पर एसीपी चेतगंज इशांत सोनी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेस्टोरेंट में प्रत्येक टेबल पर युवतियों को ग्राहक के रूप में बैठाया जाता था। ग्राहक के बैठने के बाद उसे संबंधित युवती के साथ पांचवें फ्लोर पर भेज दिया जाता था।
एसीपी ने बताया कि पांचवें तल पर बने पांच लग्जरी कमरों में देह व्यापार संचालित होता था। छापेमारी में 5 युवतियों, एक ग्राहक, एक मैनेजर और एक स्टाफ को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस रेस्टोरेंट मालिक की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
