चन्दौली
रेवसा धूसखास गांव में बारिश से गिरे कच्चे मकान को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड सकलडीहा के रेवसा धूसखास गांव में पिछले दिनों हुई बरसात के कारण आधा दर्जन कच्चे मकान धराशायी हो गए। पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं। शिकायत के बाद भी इन परिवारों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को समाजसेवी राहुल जायसवाल के नेतृत्व में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
क्षेत्र के रेवसा धूसखास गांव सभा अंतर्गत बंजरिया पर बिंद बस्ती में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में गांव के बबलू बिंद, संजय बिंद, रमेश बिंद, राकेश बिंद, वीरेंद्र बिंद, जमुना बिंद, हीरावती बिंद, शकुंतला देवी, किरण देवी आदि लोगों के कच्चे मकान जमींदोज हो गए। जिससे घर-गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। इसके साथ-साथ ये परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को भी विवश हैं।
लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई आर्थिक सहायता या आवास मुहैया कराने की पहल नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी राहुल जायसवाल के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों के साथ रविवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो हम लोग सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे।