Uncategorized
रेवती अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना और दवाओं की गड़बड़ी पर उठे सवाल, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

बलिया। रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। अस्पताल में न तो प्रसव के बाद माताओं को पर्याप्त देखभाल मिल रही है, न ही उन्हें पौष्टिक आहार मुहैया कराया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं को 24 घंटे से पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है, जिससे इलाज अधूरा रह जाता है। इस संदर्भ में एक बुजुर्ग महिला ने सवाल उठाया कि क्या यही है जननी सुरक्षा योजना का सही रूप?
वहीं, दूसरी ओर रेवती अस्पताल में मरीजों को लगातार बाहरी दवाओं की पर्ची लिखे जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। जबकि प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे, फिर भी डॉक्टरों द्वारा बाहरी दवाओं की बिक्री जारी है, जो मरीजों पर आर्थिक दबाव डाल रही है। सरकारी दवाएं मुफ्त मिलती हैं, लेकिन बाहरी दवाएं महंगी होने के कारण मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इस पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।