गाजीपुर
रेलवे स्टेशन से शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को राहत देते हुए जीआरपी पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू बिन्द पुत्र डग्गुर बिन्द के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है और वह बरहनियी थाना कोतवाली, गाजीपुर का निवासी है। अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में स्टेशन के पूर्वी छोर से पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10,000 रुपये बताई गई है। यह मोबाइल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 13/25 धारा 305(सी) 317(2) बीएनएस से संबंधित है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से चोरी कर अपना खर्च चलाता है। वह विशेष रूप से सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाकर उनके सामान और मोबाइल चुराता था, जिन्हें बेचकर पैसे कमाता था।
रेलवे पुलिस के अनुसार इस गिरफ्तारी से स्टेशन और ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।