मिर्ज़ापुर
रेलवे स्टेशन पर मिले तीन बच्चे, दंपति ने पुलिस को सौंपा
मड़िहान (मिर्जापुर)। पुणे से लौटते समय मड़िहान, मिर्जापुर के संतनगर गांव निवासी दंपति को रेलवे स्टेशन पर तीन अज्ञात बच्चे अकेले बैठे मिले। उन्होंने बच्चों के परिजनों को काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्हें अपने घर ले आए।इसकी जानकारी मिलने पर संतनगर पुलिस ने दंपति से पूछताछ की। राजू कोल और उनकी पत्नी चन्द्रमुखी ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को वे पुणे से अपने गांव लौट रहे थे।
ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान उन्होंने तीन बच्चों को अकेले बैठे देखा और परिजनों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।पुलिस ने तीनों बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेकर उनके बारे में पूछताछ की, जिससे पता चला कि वे छपरा के सेमराहिया गांव के रहने वाले रवि सिंह के बच्चे हैं—छह वर्षीय तनु, चार वर्षीय अभि और तीन वर्षीय विनायक।
इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चों को बाल कल्याण समिति मिर्जापुर के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उन्हें दत्तक ग्रहण अभिकरण में सुरक्षित रखा गया।