अपराध
रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी, पार्किंग स्टाफ ने परिवार पर किया हमला, तीन गिरफ्तार
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों ने यात्री और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना प्लेटफॉर्म नंबर-9 की पार्किंग में हुई, जहां चंदौली के सिरसी बिसौरी गांव निवासी प्रेम प्रकाश शर्मा अपने परिवार संग आए थे।
प्रेम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने नौ मार्च को अपना वाहन पार्किंग में खड़ा किया था। जब वे रात में लौटे और गाड़ी निकालने लगे, तो एक कर्मचारी ने अपनी गाड़ी इस तरह खड़ी कर दी कि रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। जब उन्होंने गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, तो कर्मचारी गाली-गलौज करने लगा और हाथापाई पर उतर आया।
थोड़ी ही देर में करीब 40 लोग लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से लैस होकर वहां पहुंच गए और प्रेम प्रकाश, उनके भाई, पत्नी, बेटे, बहन और तीन माह की भांजी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप किया, जिससे हमलावर भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों—खुर्रम, मोहम्मद रज्जाक और गोलू खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कैंट थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।