चन्दौली
रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग की मौत, परिवार में कोहराम

सकलडीहा (चंदौली)। तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी झगडू राजभर (65 वर्ष), पुत्र स्व. श्यामबरन तुलसी आश्रम बाजार करने आए थे। बाजार से लौटते समय वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के चालक ने उन्हें देखने के बाद कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन झगडू राजभर को सुनाई कम देने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और समय रहते ट्रैक से नहीं हट पाए। तेज़ रफ्तार में आती ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि बुजुर्ग की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक के पुत्र बब्बन और छब्बन राजभर का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और फुट ओवर ब्रिज की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।