गोरखपुर
रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव देखा। युवक के शरीर से सिर अलग पाया गया, जिससे घटना स्थल पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। मौके से किसी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल बरामद नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात किसी ट्रेन की तेज रफ्तार गुजरने के बाद ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी थी, जिसके बाद सुबह यह घटना सामने आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में आसपास के थानों को भी सूचित कर रही है।
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि युवक की पहचान और मौत की सच्चाई सामने आ सके।